लखनऊ, 30 नवंबर यूपी सरकार ने ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक, वन स्पोर्ट्स (ओडीओएस) की योजना शुरू की है। अब राज्य के हर जिले का अपना खेल होगा और उसकी अलग पहचान भी होगी।
इस योजना के तहत संबंधित जिले में कौन सा खेल लोकप्रिय है, उस खेल में जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस जिले या क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन क्या रहा है? इसको मानक बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काशी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काशी समेत पूर्वांचल के देवरिया, महाराजगंज, आजमगढ़ और चन्दौली का एक जिला, एक खेल कुश्ती है। मालूम हो कि गोरखपुर एवं वाराणसी में कुश्ती खासी लोकप्रिय है। यहां के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं। क्रिकेट के इस दौर में भी यहां के कई अखाड़े अब भी पहलवानों की नर्सरी बने हुए हैं। नागपंचमी यहां पहलवानों की जोर आजमाइश का बड़ा दिन होता है। योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में वर्षों से इस दिन कुश्ती का आयोजन होता है। हरियाणा जिसने देश को सर्वाधिक पदक विजेता पहलवान दिये हैं उससे सटे बागपत जिले का भी एक जिला एक स्पोर्ट्स कुश्ती ही है।