ग्रेस हैरिस (Grace Harris) और ताहलिया मैक्ग्राथ (Tahlia McGrath) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने सोमवार (20 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई इंडियंस वुमेन और दिल्ली कैपिटल्स वुमेन भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेन और गुजरात जायंट्स की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है।
गुजरात जायंट्स के 178 रन के जवाब में यूपी वॉरियर्स ने एक गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरूआत खराब रही और 39 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद तहलिया मैक्ग्राथ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, 38 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। मैक्ग्राथ के पवेलियन लौटने के बाद ग्रेस हैरिस ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैरिस ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े।
The three teams that will play in the playoffs!#WPL23 #MI #DC #UPW pic.twitter.com/fgTVFPqlZI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 20, 2023