23 नवंबर। भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बारिश आने तक 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड
मेजबान आस्ट्रेलिया के लिए बेन मैक्डॉरमेट ने नाबाद 32, ग्लेन मैक्सवेल ने 19 और नाथन कुल्टर नाइल ने 18 रनों का योगदान दिया है। स्कोरकार्ड
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले हैं।
UPDATE - The rain's got too heavy, so they've decided to go off.
— BCCI (@BCCI) November 23, 2018
Will this be the end of the Australia innings?
Australia 132/7 in 19 overs #AUSvIND
Oh no. Covers coming back on... #AUSvIND https://t.co/4RaLpNkrJn
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2018