2 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली का अपने घर में यह तीसरा मैच है। उसे अभी तक खेले गए दो घरेलू मैचों में से एक में हार और एक में जीत मिली है।
आपको बता दें कि बारिश होने के कारण मैच अभी रूका हुआ है। देखना होगा कि मैच कब शुरू होगा।
दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। लेग स्पिनर राहुल तेवतिया के स्थान पर शाहबाज नदीम को टीम में जगह दी गई है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए
राजस्थान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ईश सोढ़ी के स्थान पर डार्सी शॉर्ट को टीम में जगह मिली है। महिपाल लोमरूर के स्थान पर श्रेयस गोपाल को टीम में जगह मिली है।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कोलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, अवेश खान, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, ट्रैंट बाउल्ट।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य राहणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयश गोपाल, जयदेव उनादकत, धवल कुलकर्णी।
UPDATE: The covers are on at The Kotla, causing a delay in proceedings! #DilDilli #Dhadkega #DDvRR
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 2, 2018