साल के आखिर में ताजा टेस्ट रैंकिंग की हुई घोषणा, आखिर में यह बल्लेबाज हुआ टॉप 10 में शामिल !
30 दिसंबर। साल के आखिर में टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट आ गई है। साल के आखिर में नंबर वन पर विराट कोहली 928 पॉइंट्स के साथ विराजमान हैं तो वहीं नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ विराजमान
30 दिसंबर। साल के आखिर में टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट आ गई है। साल के आखिर में नंबर वन पर विराट कोहली 928 पॉइंट्स के साथ विराजमान हैं तो वहीं नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ विराजमान हैं। नंबर 3 पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं जिनके पास इस समय 822 पॉइंट हैं।
साल के आखिर में घोषित हुई टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को हुई है। क्विंटन डीकॉक टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे।
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच मैच में क्विंटन डीकॉक ने पहली पारी में 95 रन और दूसरी पारी में 34 रनों की पारी खेली थी जिसके कारण टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 में पहुंचने में सफल रहे हैं। क्विंटन डीकॉक के पास इस समय 712 पॉइंट हैं।
RANKINGS UPDATE
— ICC (@ICC) December 30, 2019
With his enterprising 95 against, Quinton de Kock not only set up's win, but also shot into the top of the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batsmen! pic.twitter.com/oY5l7TuU7p