Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल के आखिर में ताजा टेस्ट रैंकिंग की हुई घोषणा, आखिर में यह बल्लेबाज हुआ टॉप 10 में शामिल !

30 दिसंबर। साल के आखिर में टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट आ गई है। साल के आखिर में नंबर वन पर विराट कोहली 928 पॉइंट्स के साथ विराजमान हैं तो वहीं नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ विराजमान

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 30, 2019 • 14:11 PM
साल के आखिर में ताजा टेस्ट रैंकिंग की हुई घोषणा, आखिर में यह बल्लेबाज हुआ टॉप 10 में शामिल ! Images
साल के आखिर में ताजा टेस्ट रैंकिंग की हुई घोषणा, आखिर में यह बल्लेबाज हुआ टॉप 10 में शामिल ! Images (twitter)
Advertisement

30 दिसंबर। साल के आखिर में टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट आ गई है। साल के आखिर में नंबर वन पर विराट कोहली 928 पॉइंट्स के साथ विराजमान हैं तो वहीं नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ विराजमान हैं।  नंबर 3 पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं जिनके पास इस समय 822 पॉइंट हैं। 

साल के आखिर में घोषित हुई टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को हुई है।  क्विंटन डीकॉक टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे।

Trending


इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच मैच में क्विंटन डीकॉक ने पहली पारी में 95 रन और दूसरी पारी में 34 रनों की पारी खेली थी जिसके कारण टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 में पहुंचने में सफल रहे हैं। क्विंटन डीकॉक के पास इस समय 712 पॉइंट हैं।  


Cricket Scorecard

Advertisement