Updated World Test Championship Points Table: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान को 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने 14 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। इंग्लैंड की इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ) 2025-2027 के पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव हुआ है।
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिश 100% था। और मौजूदा WTC साइकल में पहली हार के साथ ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है औऱ पॉइंट्स प्रतिशत गिरकर 85.71 हो गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप पर बनी हुई है और फाइनल की रेस में सबसे आगे है। लेकिन न्यूजीलैंड और उसके बीच का फासला कम हो गया है।
इंग्लैंड के लिए इस जीत के साथ बेन स्टोक्स की टीम ने मौजूदा साइकल में कुल 12 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं, लेकिन उनके सामने अभी लंबा रास्ता है। पॉइंट्स प्रतिशत35.18% तक बढ़ने के बावजूद टीम 7वें स्थान पर बनी हुई है और अभी भी भारत और टॉप पांच टीमों से काफी पीछे है।