Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अरे बाप रे, ये तो धोती खोल रहा है', उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाए नस्लभेद का आरोप, फैंस हैरान

उस्मान ख्वाजा ने लगाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर नस्लभेद का आरोप। Usman Khawaja ने अबतक अपने करियर में 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 14, 2023 • 13:21 PM
Cricket Image for Usman Khawaja Accuses Cricket Australia Of Racism
Cricket Image for Usman Khawaja Accuses Cricket Australia Of Racism (Usman Khawaja)
Advertisement

Usman Khawaja on racism: ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 464 टेस्ट क्रिकेटरों में 98 फीसदी से ज्यादा गोरे क्रिकेटर हैं। उस्मान ख्वाजा एकमात्र ऐसे मुस्लिम खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया। उस्मान ख्वाजा से जब इसी से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा गया कि समस्या की जड़ कहां हो सकती है, तब ख्वाजा ने सीधे और सरल शब्दों में इसका जवाब दिया।

Sydney Morning Herald के साथ बातचीत के दौरान उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'अगर आपके पास दो क्रिकेटर हैं एक ब्राउन और एक वाइट। दोनों समान हैं तब वाइट कोच वाइट क्रिकेटर को सिर्फ इसलिए चुन लेगा क्योंकि उसका एक बेटा है जो उसके जैसा दिख सकता है, यह उससे परिचित है।' उस्मान ख्वाजा के इस कमेंट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं-

Trending


बता दें कि उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। महज 4 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ सिडनी में जाकर बस गए थे। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक अपने करियर में 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। 2011 में सिडनी में एशेज टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर चोटिल रिकी पोंटिंग की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

Also Read: 'देखो, विराट धोनी का सम्मान करो... वरना कल को तुम्हारा कोई सम्मान नहीं करेगा'

जाने-माने इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के बावजूद, उस्मान ख्वाजा का दावा है कि सीरीज के बीच में उनकी जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें नियमित रूप से रोका जाता रहा है। पिछले साल क्रिसमस के दिन, ख्वाजा ने अपने अनुभव के बारे में ट्विटर पर लिखा, 'मैं पिछले साल 3 बार हमारे होटल में रुका, जबकि ऑस्ट्रेलियाई किट में था फिर भी पूछा गया कि क्या मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ हूं।' बता दें कि साल 2022 उस्मान ख्वाजा के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। उस्मान ख्वाजा ने 2022 कैलेंडर ईयर में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement