Usman Khawaja on racism: ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 464 टेस्ट क्रिकेटरों में 98 फीसदी से ज्यादा गोरे क्रिकेटर हैं। उस्मान ख्वाजा एकमात्र ऐसे मुस्लिम खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया। उस्मान ख्वाजा से जब इसी से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा गया कि समस्या की जड़ कहां हो सकती है, तब ख्वाजा ने सीधे और सरल शब्दों में इसका जवाब दिया।
Sydney Morning Herald के साथ बातचीत के दौरान उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'अगर आपके पास दो क्रिकेटर हैं एक ब्राउन और एक वाइट। दोनों समान हैं तब वाइट कोच वाइट क्रिकेटर को सिर्फ इसलिए चुन लेगा क्योंकि उसका एक बेटा है जो उसके जैसा दिख सकता है, यह उससे परिचित है।' उस्मान ख्वाजा के इस कमेंट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं-
बता दें कि उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। महज 4 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ सिडनी में जाकर बस गए थे। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक अपने करियर में 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। 2011 में सिडनी में एशेज टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर चोटिल रिकी पोंटिंग की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
— cric freak (@cricfreak1718) January 13, 2023
Danish kaneria to khwaja- pic.twitter.com/4NPTWd9q0v
— Gyanu (@ImAmardeep007) January 13, 2023
What a bold statement
— ForeverGayleStorm175 (@cric_bazz) January 13, 2023
That's not being biased that's being racist
— Prantik (@Pran__07) January 13, 2023