Image for एडिलेड टेस्ट : ख्वाजा का शतक, आस्ट्रेलिया को बढ़त ()
एडिलेड, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 138) की शानदार पारी की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दिन रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों की बढ़त ले ली है। BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज तेज गेंदबाज
श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 259 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं।
मेजबान टीम इस समय मेहमानों से 48 रन आगे है। ख्वाजा के साथ मिशेल स्टार्क 16 रनों पर नाबाद हैं। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा
अपने गुरुवार के स्कोर 14 रनों पर बिना किसी नुकसान से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। काइल एबॉट ने पदार्पण मैच खेल रहे मैट रेनशॉ (10) को 19 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने तैयार किया “कोहली को आउट करो” रणनीति