Advertisement

एडिलेड टेस्ट में ख्वाजा का शतक, आस्ट्रेलिया को मिली बढ़त

एडिलेड, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 138) की शानदार पारी की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दिन रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों

Advertisement
Image for एडिलेड टेस्ट : ख्वाजा का शतक, आस्ट्रेलिया को बढ़त
Image for एडिलेड टेस्ट : ख्वाजा का शतक, आस्ट्रेलिया को बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2016 • 06:33 PM

एडिलेड, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 138) की शानदार पारी की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दिन रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों की बढ़त ले ली है। BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज तेज गेंदबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2016 • 06:33 PM

श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 259 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं।

Trending

मेजबान टीम इस समय मेहमानों से 48 रन आगे है। ख्वाजा के साथ मिशेल स्टार्क 16 रनों पर नाबाद हैं। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा

अपने गुरुवार के स्कोर 14 रनों पर बिना किसी नुकसान से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। काइल एबॉट ने पदार्पण मैच खेल रहे मैट रेनशॉ (10) को 19 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने तैयार किया “कोहली को आउट करो” रणनीति

इस मैच में पहले स्थान पर खेलने आए डेविड वार्नर (11) भी एबॉट का शिकार बने। मेजबानों ने 37 के कुल स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे और एक बार फिर श्रृंखला में उस पर भारी संकट मंडरा रहा था।

लेकिन कप्तान स्टीवन स्मिथ (59) और अपना पदार्पण मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब (54) के साथ ख्वाजा ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए क्रमश: 137 और 99 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच,

113 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाने वाले स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे और 174 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। वहीं हैंड्सकॉम्ब को एबॉट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 78 गेंदों में छह चौके लगाए। वह 273 के कुल स्कोर पर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब के जाने के बाद इस मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण करने वाले तीसरे खिलाड़ी निक मैडिसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लंबे अंतराल बाद टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर मैथ्यू वेड (4) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। सचिन के बाद अब कोहली सर डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ेगें..

इसके बाद ख्वाजा ने मिशेल स्टार्क के साथ एक बार फिर टीम को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले मेहमानों ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस की 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी का बदौलत मुश्किल से 259 का स्कोर हासिल किया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement