Advertisement

ख्वाजा को मिलना चाहिए मौका : मार्क वॉ

मेलबर्न, 17 दिसम्बर- आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ता मार्क वॉ ने कहा है कि बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट से उबरने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में मौका मिलना चाहिए।

Advertisement
उस्मान ख्वाजा इमेज
उस्मान ख्वाजा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 17, 2015 • 08:56 PM

मेलबर्न, 17 दिसम्बर- आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ता मार्क वॉ ने कहा है कि बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट से उबरने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में मौका मिलना चाहिए। वॉ ने कहा है कि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन चोट से पहले ख्वाजा की अच्छी फॉर्म के कारण उन्हें मौका मिल सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 17, 2015 • 08:56 PM

वॉ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा है, "अगर उस्मान फिट होते हैं तो उन्हें वापसी का मौका मिलना चाहिए। " 

Trending

उन्होंने आगे कहा, "यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन चोटिल होने से पहले उन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में दो शतक जमाए थे।" 

ख्वाजा रविवार को बिग बैश टी-20 लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर की तरफ से खेलेंगे जहां वह अपनी फिटनेस को साबित करेंगे। 

अगर वह अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो फिर चयनकर्ताओं के लिए डेविड वार्नर के साथी का चुनाव करना मुश्किल होगा। 

वॉ ने आगे कहा, "अगर ऐसा होता है तो जोए बर्नस और शॉन मार्श में से किसी एक को ही मौका मिलेगा, लेकिन यह अच्छी बात है कि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में हैं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement