साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान और आलराउंडर डेन वैन नीकेर्क ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को अपना संन्यास वापस ले लिया और तुरंत ही राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप की 20 सदस्यीय सूची में जगह बना ली। यह कदम सीधे तौर पर आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी का हिस्सा है, जिससे टीम को अनुभव और लीडरशिप का बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका की 32 साल की लेग स्पिन आलराउंडर वैन नीकेर्क ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे पहले 2021 के बाद वे टीम से बाहर रहीं और 2 किलोमीटर के फिटनेस टेस्ट में चंद सेकंड पीछे रह जाने के कारण घर में खेले गए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन से वंचित रह गई थीं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी का ऐलान करते हुए कहा कि देश के लिए खेलने की कसक ने उन्हें फिर मैदान पर लौटने के लिए प्रेरित किया।
— Danevn81 (Danevn811) August 25, 2025
ट्रेनिंग कैंप डरबन में 25 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद प्रोटियाज़ महिलाएँ 16 सितंबर से पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेंगी जो भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उनकी आखिरी बड़ी तैयारी होगी।