आईपीएल का 13वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और सभी लीग मैचों के खत्म हो जाने के बाद अब केवल 4 अहम मुकबालें बचे है जिसके बाद आईपीएल को फिर अपना नया विजेता मिल जाएगा।
इस साल के आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनमें से कुछ नाम आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल भी हुए है। इन्हीं में से एक नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का। चक्रवर्ती की गेंदबाजी से प्रभावित होकर केकेआर ने उन्हें अपने मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर बैठा दिया और इस स्पिनर ने भी निराश ना करते हुए टीम के लिए हर मैच में जरुरी विकेट अपने नाम किए।
अब मशहूर भारतीय कमेंटटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने वरुण चक्रवर्ती के तारीफों के पल बांधते हुए कहा है कि ये भारत के लिए आईपीएल 2020 की सबसे बड़ी खोज रहे है।