Varun Chakravarthy ने ODI डेब्यू पर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ना (Image Source: Google)
Varun Chakravarthy ODI Debut: इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया। चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जिन्हें मैनेजमेंट द्वारा इस मुकाबले में आराम दिया गया है।
वरुण भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 33 साल 164 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर फारुख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 1974 में वनडे डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र 36 साल 138 दिन थी।
बता दें कि वरुण ने 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 59 विकेट अपने खाते में डाले औऱ इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 9 रन देकर 5 विकेट रहा है।