चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जब वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को आउट किया, तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इसका असर बॉलीवुड तक पहुंचेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ मज़ेदार हुआ, जब फैंस ने गलती से एक्टर वरुण धवन को ही भारतीय क्रिकेटर समझ लिया और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर जमकर बधाइयां देने लगे।
कैसे हुई ये गड़बड़?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय फैंस इतने जोश में आ गए कि इंस्टाग्राम पर "वरुण" टाइप करते ही वरुण धवन के प्रोफाइल पर पहुंच गए और कमेंट्स की झड़ी लगा दी – "धन्यवाद वरुण भाई, ट्रैविस हेड का विकेट लेने के लिए!"
वरुण धवन का मज़ेदार जवाब
अब ज़्यादातर लोग इस कन्फ्यूजन को दूर करते, लेकिन वरुण धवन ठहरे मस्तमौला! उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और एक फैन के कमेंट पर लिखा – "मिस्ट्री स्पिनर।" बस फिर क्या था, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
Varun Chakravarthy39;s comment on Varun Dhawan 39;s Instagram post. pic.twitter.com/tIkVEEko5r
mdash; Mufaddal Vohra (mufaddal_vohra) March 5, 2025