Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की टेस्ट रैंकिंग को लेकर भड़के माइकल वॉन, कहा गलत है ये।

लंदन, 25 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए इन दोनों की खेल के लंबे प्रारूप में दूसरी और चौथी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 25, 2019 • 20:30 PM
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की टेस्ट रैंकिंग को लेकर भड़के माइकल वॉन, कहा गलत है ये।   Images
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की टेस्ट रैंकिंग को लेकर भड़के माइकल वॉन, कहा गलत है ये। Images (twitter)
Advertisement

लंदन, 25 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए इन दोनों की खेल के लंबे प्रारूप में दूसरी और चौथी रैंकिंग जायज नहीं है। इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के हवाले से अंग्रेजी अखबार द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लिखा है, "मैं आईसीसी की रैंकिंग को लेकर बेहद सही सोचता हूं। मुझे लगता है कि यह एकदम कचरा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड ने बीते दो साल में कितनी सीरीज जीती है कि वह नंबर-2 पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड के लिए तीसरा (अब चौथा) स्थान कैसे सही है। इंग्लैंड ने बीते चार साल में टेस्ट मैच में खासकर विदेशों में काफी संघर्ष किया है।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड ने घर में सीरीज जीती हैं। उन्होंने हाल ही में घर में भी एशेज सीरीज ड्रॉ खेली है, उन्होंने सिर्फ आयरलैंड को हराया है। मुझे लगता है कि रैंकिंग थोड़ी बहुत कन्फ्यूज करने वाली है। मेरी नजर में निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड नंबर-2 टीम नहीं है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया ज्यादा बेहतर टीम है।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement