आईपीएल के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराईडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर दो प्वाइंट अपनी झोली में डाल लिए। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, अगर केकेआर की बात करें तो इस जीत में भी सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने अहम योगदान दिया।
अय्यर ने अर्द्धशतक लगाने से पहले पारी का आगाज़ भी छक्के से किया। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया और इस छक्के को देखकर डगआउट में बैठे हरभजन सिंह भी पूरे जोश में नजर आए और खड़े होकर ताली बजाते हुए दिखे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अय्यर के बल्ले से छक्का निकलता है उसके तुरंत बाद भज्जी स्क्रीन पर आ जाते हैं और जोश में 'बेन स्टोक्स' को याद करते हुए नजर आते हैं।
Bhajji CSK Blood #MIvsKKR pic.twitter.com/ZvgI3DQ3nh
— Mehindro Sengh Dhuni (@Gawd_Dhuni) September 23, 2021