महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का चाचा चौधरी कहा जाता है। 41 वर्षीय धोनी मैदान पर बल्लेबाज़ों के लिए विकेट के पीछे से चक्रव्यूह रचते हैं। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी उन बहुत सारे बल्लेबाज़ों में से एक हैं जो मैदान पर माही के चतुर दिमाग का शिकार हुए है। हाल ही में अय्यर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने माही की तारीफ करते हुए आईपीएल के दौरान घटा वह किस्सा साझा किया जब धोनी ने एक गलत जगह पर खड़े किये फील्डर के दम पर वेंकटेश को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ था। वेंकटेश अय्यर ने खुद इस घटना के बारे में दुनिया को बताया है। वेंकटेश केकेआर और सीएसके के बीच खेले गए एक मुकाबले को याद करते हुए कहते हैं, 'मैं और एक अन्य बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ साइड पर दो फील्डर खड़े थे - एक शॉर्ट थर्ड मैन और एक कवर पर। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक धोनी भाई ने एक फील्डर को बुलाया और उसे दूसरी तरफ खड़ा कर दिया।'
अय्यर आगे बोले, 'अगली गेंद पर मैंने अचानक उसी नए फील्डर के हाथों में गेंद मार दी और मैं वहां कैच आउट हो गया। मैं मानता हूं कि वहां किस्मत भी खराब हो सकती थी, लेकिन मैं सोच रहा था कि ऐसा बिल्कुल अगली ही गेंद पर क्यों हुआ? ये सब 3-4 गेंद बाद भी हो सकता था, है ना? मैंने सोचा अरे यार इस आदमी का दिमाग कैसा है, कितना तेज चलता है।'