Advertisement
Advertisement
Advertisement

विदर्भ ने ईरानी ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली तीसरी टीम बनी

नागपुर, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| रणजी चैम्पियन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर शेष भारत एकादश को हराकर शनिवार को ईरानी ट्रॉफी खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया।  इस मैच के पांचवें दिन शनिवार को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 16, 2019 • 16:52 PM
Vidarbha Cricket Team
Vidarbha Cricket Team (Twitter)
Advertisement

नागपुर, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| रणजी चैम्पियन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर शेष भारत एकादश को हराकर शनिवार को ईरानी ट्रॉफी खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया। 

इस मैच के पांचवें दिन शनिवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम किया। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार यह गोल्डन डबल पूरा किया है। बीते सीजन में भी उसने यह खिताब जीता था।

Trending


इसके साथ ही विदर्भ तीसरी टीम बन गई है, जिसने लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप पर कब्जा किया है। इससे पहले बॉम्बे और कर्नाटक की टीम ने ये कारनामा किया है। 

शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन का स्कोर बनाया था। विदर्भ ने अक्षय कारनेवार के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 425 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद शेष भारत एकादश ने तीन विकेट पर 374 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। 

इसके बाद विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 269 रन बना लिए थे कि तभी मैच ड्रॉ हो गया।


Cricket Scorecard

Advertisement