Vidarbha Cricket Team (Twitter)
नागपुर, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| रणजी चैम्पियन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर शेष भारत एकादश को हराकर शनिवार को ईरानी ट्रॉफी खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया।
इस मैच के पांचवें दिन शनिवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन विदर्भ ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम किया। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार यह गोल्डन डबल पूरा किया है। बीते सीजन में भी उसने यह खिताब जीता था।
इसके साथ ही विदर्भ तीसरी टीम बन गई है, जिसने लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप पर कब्जा किया है। इससे पहले बॉम्बे और कर्नाटक की टीम ने ये कारनामा किया है।