कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में टीकेआर की टीम ने बारबाडोस को 6 विकेट से हरा दिया।
टीकेआर की तरफ से 5 विकेट चटकाने वाले इसुरु उडाना को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने बारबाडोस के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए पहली पारी में ही यह सुनिश्चित कर दिया कि यह मैच कही ना कही टीकेआर की झोली में ही जाएगा।
उन्होंने सबसे पहले ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्लस को विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओपनर ग्लेन फिलिप्स उडाना के तीसरे शिकार बने। अच्छी लय में दिख रहे आजम खान को भी उन्होंने लेंडल सिमंस के हाथों कैच आउट करवाया। पांचवें बल्लेबाज के रूप में उन्हीं के हमवतन थिसारा परेरा उनका शिकार बने। इसी के साथ उन्होंने पहली बार टी-20 में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
A FIFER for Isuru Udana sees him win the @Dream11 MVP for match four. #CPL21 #CricketPlayedLouder #TKRvBR #Dream11 pic.twitter.com/8CKpn0HJ4b
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2021