Cheteshwar Pujara vs Shaheen Afridi: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का मौजूदा काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए शनिवार (7 मई) को मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए लगातार चौथा शतक जड़ा। पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए तो ससेक्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था।
पारी का तीसरा ओवर करने आए पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और पुजारा 4 गेंद पर 1 रन बना कर खेल रहे थे। अफरीदी ने ओवर की तीसरी गेंद बैक ऑफ दी लेंथ गेंद डाली ऑफ स्टंप से बाहर, जिसपर पुजारा ने अपर कट खेला और थर्ड मैन और स्कावयर बाउंड्री के बीच से छक्का जड़ दिया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 149 गेंदों 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
Shaheen Afridi Cheteshwar Pujara
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 7, 2022
A battle you don't want to miss.
Watch it LIVE https://t.co/UVQbX7r83y#LVCountyChamp pic.twitter.com/GBHE5CdZzH