Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुस्तफिजुर रहमान की यह गेंद है 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट': वीडियो

बांग्लादेश के बांये हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने करियर में शानदार गेंदबाजी करके आईपीएल में अपनी जगह बनानें में कामयाह रहे। मुस्तफिजुर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.4 करोड़ में खरीदा था। कोलकाता...

Advertisement
Cricket Image for मुस्तफिजुर रहमान की यह गेंद है 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट': वीडियो
Cricket Image for मुस्तफिजुर रहमान की यह गेंद है 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट': वीडियो (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2016 • 02:35 PM

बांग्लादेश के बांये हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने करियर में शानदार गेंदबाजी करके आईपीएल में अपनी जगह बनानें में कामयाह रहे। मुस्तफिजुर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.4 करोड़ में खरीदा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2016 • 02:35 PM

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने अपने प्राइस मनी को सही ठहराया और अपने करियर की सबसे खतरनाक और बेहतरीन गेंद कर डाली जो उनके करियर में हमेशा एक शानदार गेंद करने के रूप में याद किया जाएगा।

Trending

143 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए उस समय मुसीबत आ गई जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल को एक ऐसी यॉर्कर गेंद पर क्लिन बोल्ड कर दिया जो रसेल भी नहीं समझ पाए और लड़खड़ाकर गिर गए।

मुस्तफिजुर रहमान की राउंड द विकेट से फेंकी गई गेंद  जो बल्लेबाज के तरफ अंदर आती हुई यॉर्कर को आंद्रे रसेल कुछ समय तक समझ ही नहीं पाए और गेंद मिडिल स्टंप उखाड़ते हुए क्लिन बोल्ड हो गए। इस गेंद को खेलने के चक्कर में आंद्रे रसेल वहीं गिर गए।

जिस तरह की गेंद पर आंद्रे रसेल आउट हुए वो गेंद “ बॉल ऑफ द टूर्नामेंट” के रूप में दर्ज हो गई है।

आंद्रे रसेल को रहमान ने एक तरह से ऐसे आउट किया जैसे लग रहा हो कि वो नौसिखिए हैं।

मुस्तफिजुर रहमान की टी- 20 इंटरनेशनल करियर की बात करी जाए तो उन्होंने अबतक बांग्लादेश के लिए 13 मैच खेलकर 22 विकेट चटका चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान के लिए सबसे खास बात यह है कि उनका इकोनॉमी बेहद ही शानदार है, 5.98 के इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करना टी- 20 में बेहतरीन माना जाता है।

यहां देंखे मुस्तफिजुर रहमान की “बॉल ऑफ द टूर्नामेंट” वाली गेंद का वीडियो­:

Advertisement

TAGS
Advertisement