VIDEO - Rohit and Raina picks their best playing XI from Mumbai Indians and Chennai Super Kings (Image Source: Google)
भारत के बाएं हाथ के शानदार पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और वर्तमान में भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक दूसरे से बातचीत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त प्लेइंग इलेवन का बनाया। इन्होंने यह साल 2020 में लॉकडाउन के समय बनाया था।
इस टीम में रोहित और रैना ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले या खुल चुके पांच खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इन पांच खिलाड़ियों में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, अंबाती रायडू, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रोहित और रैना ने 6 खिलाड़ियों को चुना जिसमें टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडेन, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह को रखा है।