Video SILICON VALLEY STRIKERS CLAIM INAUGURAL MINOR LEAGUE CHAMPIONSHIP (Image Source: Google)
अमेरिका में चल रहे माइनर क्रिकेट लीग में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल मुकाबले में न्यू जर्सी को 6 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर न्यू जर्सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने स्ट्राइकर्स के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा। न्यू जर्सी की ओर से डोमिनिक रिखी ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साई मुक्कामाला ने 27 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया।
सिलिकॉन की टीम की ओर से कुलविन्दर सिंह ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।