VIDEO: उन्मुक्त चंद की टीम ने जीता Minor Cricket T20 League का खिताब, टीम ने ऐसे मनाया जश्न
अमेरिका में चल रहे माइनर क्रिकेट लीग में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल मुकाबले में न्यू जर्सी को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर न्यू जर्सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
अमेरिका में चल रहे माइनर क्रिकेट लीग में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल मुकाबले में न्यू जर्सी को 6 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर न्यू जर्सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने स्ट्राइकर्स के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा। न्यू जर्सी की ओर से डोमिनिक रिखी ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साई मुक्कामाला ने 27 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया।
Trending
सिलिकॉन की टीम की ओर से कुलविन्दर सिंह ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलिकॉन की टीम ने पहले पांच ओवरों में 49 रन बना दिए। टीम की ओर से ओपनिंग की कमान संभालने आए उन्मुक्त चंद ने 22 रन तो वही राहुल जरीवाला ने 21 रनों का योगदान दिया। टीम के लिए नरसिंह देवनारायण ने 43 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के अलावा रोशन पृमूस ने नाबाद 25 गेंदों में 31 रन बनाए। उन्मुक्त चंद वाली टीम ने लक्ष्य को 22 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।
Silicon Valley Strikers are the first winners of the Toyota Minor League Cricket Championship!!!
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 3, 2021
What an interesting way to bring it to an end for Narsingh Deonarine whose 52 n.o off 43 balls proved to be the match defining knock pic.twitter.com/AeAGEZN8Ac
देवनारायण को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हम्मद आजम को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला।