VIDEO - Stadium of Pakistan turns into vegetable field (Image Source: Google)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की क्रिकेट सुविधाओं का स्तर गिरा दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग में भी कई विदेशी खिलाड़ियों ने वहां ब्रेकफास्ट में मिल रही चीजों को लेकर शिकायत की।
हाल ही में पाकिस्तान में जर्जर क्रिकेट हालात को दर्शाता एक और अनोखा और चिंताजनक नजारा देखने को मिला। इस देश का एक क्रिकेट स्टेडियम अब खेत में बदल चुका है और इसमें हरी मिर्च, कद्दू और अन्य सब्जियां उगाए जा रहे हैं।
खानेवाल स्टेडियम की इस दयनीय हालत को पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल एआरवाई ने दिखाया और इसके बिगड़ते हालात को लेकर खुलासा किया। यह स्टेडियम पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस में स्थित है।