क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों को बल्लेबाजों द्वारा कई तरह के शॉट देखने को मिलते हैं। इन बेहतरीन शॉट में से जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा खेले जाने वाला हेलीकॉप्टर शॉट।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 32वें मुकाबले में राजस्थान की पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने मिला जिससे दर्शकों को धोनी की याद आ गई। राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर धोनी के हेलीकॉप्टर स्टाइल में छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और मिड ऑन पर खड़े एडेन मार्कराम को कैच दे बैठे।
यह घटना 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई और पराग 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए और इनके आउट होते ही लोगों के मुंह पर धोनी के नाम की चर्चा होने लगी।