आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और उन्होंने किवी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी। न्यूजीलैंड ने मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने बेहतरीन शुरुआती की और उन्होंने करीब 2 ओवरों में ही स्कोरबोर्ड पर 21 रन टांग दिए थे लेकिन तीसरे ओवर में टीम के लिए ओपनिंग करने वाले स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।
कोट्जर का विकेट गिरने के बाद स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने ओवर की छठी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को एक जोरदार चौका मारा। मुन्से के इस शानदार स्ट्रेट ड्राइव को देखकर ट्रेंट बोल्ट भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने मुन्से की तारीफ करते हुए कहा ईशारा किया कि वो इस शॉट को फ्रेम करवाकर रख ले। हालांकि मुंसे अपनी इस पारी को ज्यादा आगे तक लेकर नहीं जा सके और वो 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए।