विजय हजारे ट्रॉफी में नवदीप सैनी ने ढ़ाया कहर, हरियाणा की टीम को 33वें ओवर में ही ऑलआउट कर दिया Imag (twitter)
26 सितंबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के ग्रुप बी में दिल्ली और हरियाणा के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े।
लेकिन हरियाणा के खिलाफ दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 6.4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
नवदीप सैनी की कहर बरपाती गेंदबाजी के कारण ही हरियाणा की टीम 32.4 ओवर में ही 154 रन पर आउट हो गई। नवदीप सैनी के अलावा स्पिनर मनन शर्मा और पवन नेगी ने दो दो विकेट चटकाकर हरियाणा की टीम को जल्दी आउट करने का काम किया।