Advertisement
Advertisement
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी : मनेंद्र की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान को मिली धमाकेदार जीत

चेन्नई, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| मनेंद्र नरेंद्र सिंह (101) की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में असम के खिलाफ खेले गए मैच में 56 रनों से जीत हासिल की। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार

Athar  Ansari
By Athar Ansari October 01, 2018 • 16:52 PM
विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी ()
Advertisement

चेन्नई, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| मनेंद्र नरेंद्र सिंह (101) की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में असम के खिलाफ खेले गए मैच में 56 रनों से जीत हासिल की। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में राजस्थान के लिए तनवीर मशरत-उल-हक (3/27) की गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने मनेंद्र की शतकीय पारी और महिपाल लोमरोर (54) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। 

Trending


इस पारी में मनेंद्र और महिपाल के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाया।

असम के लिए इस पारी में जितुमोनी कलिता ने दो विकेट लिए। अरुप दास, मृणमोय दत्ता, कप्तान अमित सिन्हा और रियान पराग को एक-एक सफलता हाथ लगी। 

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे असम के बल्लेबाज प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आए।

कप्तान अमित की ओर से खेली गई 52 रनों की अर्धशतकीय पारी और रियान के 45 रनों के अहम योगदान के बावजूद असम की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और उसकी पारी 161 रनों पर ही सिमट गई। 

असम की पारी को समेटने में हक के अलावा, राहुल चहर और चंद्रपाल सिंह ने दो-दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया। राजेश बिशनोई को एक सफलता हाथ लगी।


Cricket Scorecard

Advertisement