भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर विजय शंकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ तमिलनाडु के लिए खेलते हुए शंकर ने सिर्फ 22 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या पर तो बिल्कुल भी तरस नहीं दिखाया।
शंकर ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए। ये विजय शंकर की पारी का ही असर था कि तमिलनाडु ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया। इस ऑलराउंडर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए और तमिलनाडु ने निर्धारित 20 ओवरों में 221/6 का स्कोर बनाया।
इस समय शंकर द्वारा पांड्या को चार गेंदों में तीन छक्के लगाने वाले ओवर की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। शंकर ने पहला छक्का लॉन्ग-ऑन पर लगाया और उसके बाद लॉन्ग ऑफ पर एक और छक्का लगाया। इसके बाद एक और छक्का लगाकर उन्होंने ओवर में छक्कों की हैट्रिक पूरी की। उनके इन छक्कों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Sports18 (@Sports18) November 27, 2024
Keep watching the #IDFCFirstBankSyedMushtaqAliTrophy LIVE on #JioCinema and #Sports18Khel! #JioCinemaSports #SMAT pic.twitter.com/vF6qTntxoz