हार्दिक पांड्या की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत ए टीम में शामिल किए गए विजय शंकर ने न्यूजीलैंड में दिखाया कमाल
19 जनवरी। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में भारत ए को 12 रनों से जीत मिली। इस वार्म अप मैच में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी की और 49.2 ओवर में 372 रन बनानें का कमाल किया। भारत
19 जनवरी। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में भारत ए को 12 रनों से जीत मिली। इस वार्म अप मैच में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी की और 49.2 ओवर में 372 रन बनानें का कमाल किया। भारत ए की तरफ से पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी खेली और 100 गेंद पर 150 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी पारी में शॉ ने 22 चौके और 2 छक्के जमाए। पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा। शॉ ने केवल 64 गेंद पर शतक जमाया तो वहीं 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था।
Trending
कुछ दिन पहले कंधे की चोट से पृथ्वी शॉ परेशान थे। पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड की धरती पर शानदार धमाकेदार पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की है। यानि पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज लिए फिट हैं और उनका चयन होना अब स्वभाविक है।
पृथ्वी श़ॉ के अलावा विजय शंकर ने केवल 41 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। विजय शंकर ने अपनी पारी में 6 चौके जमाए। गौरतलब है कि फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण हार्दिक पांड्या को भारत ए टीम से बाहर किया गया था।
जिसके बाद हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर विजय शंकर को भारत ए टीम में शामिल किया गया। हालांकि गेंदबाजी में विजय शंकर कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 3 ओवर में 40 रन खर्च करा दिए।