विनय कुमार ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लेने वाले छठे खिलाड़ी बने
नागपुर, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार की रिकार्ड हैट्रिक के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को पहले दिन पहली पारी में 173 रनों पर
विनय ने कुल छह विकेट लिए। टीम को चौथी सफलता भी उन्हीं ने सिद्देश लाड (8) को आउट करते हुए दिलाई। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने 132 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अखिल हेरवाडकर ने 32 और सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। इन तीनों के अलावा मुंबई का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें में नहीं पहुंच सका।
कर्नाटक के लिए विनय के अलावा श्रीनाथ अरविंद ने दो विकेट लिए। अभिमन्यू मिथुन और कृष्णाप्पा गौतम को एक-एक सफलता मिली। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
अपनी पहली पारी खेलने उतरी कर्नाटक को बेहतरीन शुरुआत मिली और रवि कुमार समर्थ (40), मयंक अग्रवाल (नाबाद 62) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। समर्थ को शिवम दुबे ने बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद मयंक को कुनेन अब्बास का साथ मिला और दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक को कोई और झटका नहीं लगने दिया।