विनय कुमार ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लेने वाले छठे खिलाड़ी बने
नागपुर, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार की रिकार्ड हैट्रिक के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को पहले दिन पहली पारी में 173 रनों पर
नागपुर, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार की रिकार्ड हैट्रिक के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को पहले दिन पहली पारी में 173 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। वह अभी भी मुंबई से 58 रन पीछे है।
विनय इसी के साथ रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर युवा स्टार पृथ्वी शॉ (2) को स्लिप पर खड़े करुण नायर के हाथों कैच कराया। इसके बाद अपने अगले और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने जय बिष्ट (1) और आकाश पारकर (0) को पहली और दूसरी गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
Trending
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
यह मुंबई की रणजी ट्रॉफी में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ रत्नागिरी में 2007-08 में पहली हैट्रिक ली थी।