विनोद कांबली ()
11 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। विनोद कांबली एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने जितना भी समय भारत के लिए क्रिकेट खेला उस दौरान तक एक से एक कमाल करते रहे।
मसलन विनोद कांबली के टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं शुरूआती 7 टेस्ट में दो दोहरे शतकों के साथ कुल चार शतक जमाने का कमाल कांबली ने अपने शुरूआती करियर में कर दिखाया था.
हालांकि इतनी बेहतरीन शुरूआत को कांबली सफलता में तब्दील नहीं कर पाए और केवल 23 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट से काफी दूर हो गए।