इस खूबसूरत अत्रिनेत्री के दिवाने हो गए थे विनोद कांबली, इसलिए किया ऐसा काम
11 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। विनोद कांबली एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने जितना भी समय भारत के लिए क्रिकेट खेला उस दौरान तक एक से एक कमाल करते रहे। मसलन विनोद कांबली के टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे तेज 1000 रन
11 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। विनोद कांबली एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने जितना भी समय भारत के लिए क्रिकेट खेला उस दौरान तक एक से एक कमाल करते रहे।
मसलन विनोद कांबली के टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं शुरूआती 7 टेस्ट में दो दोहरे शतकों के साथ कुल चार शतक जमाने का कमाल कांबली ने अपने शुरूआती करियर में कर दिखाया था.
Trending
हालांकि इतनी बेहतरीन शुरूआत को कांबली सफलता में तब्दील नहीं कर पाए और केवल 23 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट से काफी दूर हो गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लेकिन अब जाकर विनोद कांबली एक खास खुलासा किया है। गौरतलब है कि विनोद कांबली ने साल 1993 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था।
इस बारे में विनोद कांबली ने एक बड़ा खुलासा किया है। कांबली ने ट्विटर पर लिखा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैं दोहरा शतक लगाने के पीछे खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का हाथ था।
जानिए यहां►
Friends.The Reason behind, me getting the Double Century at the Wankhede stadium during the third Test Match against England 1993 was to meet the Ever gorgeous @MadhuriDixit. Me & Ali Irani had a challenge which I won by scoring the double hundred.
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) March 11, 2018