जिसकी गेंदबाज़ी के दीवाने बने SACHIN TENDULKAR, उनका नाम तक नहीं जानती वायरल बॉलिंग गर्ल 'सुशीला मीणा'
वायरल गर्ल 'सुशीला मीणा' के बॉलिंग एक्शन से महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर खूब प्रभावित हुए। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सुशील को मास्टर ब्लास्टर को जानती तक नहीं है।
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कौन नहीं जानता? उनके दुनियाभर में करोड़ों दीवाने हैं, आज भी मास्टर ब्लास्टर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनके आस-पास भी कोई नहीं भटक रहा। गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से यंग गर्ल 'सुशीला मीणा' का एक बॉलिंग वीडियो साझा किया था, लेकिन आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि जिस 'यंग गर्ल' के तेंदुलकर दीवाने बन गए, वो तो खुद मास्टर ब्लास्टर का नाम तक नहीं जानती।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में राजस्थान की एक युवा लड़की जिसे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन से प्रभावित होकर उनका वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए उनके बॉलिंग एक्शन की तुलना महान गेंदबाज़ जहीर खान से कर दी थी। हालांकि अब दुनिया को पता चला है कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक राजकीय विद्यालय में 5वीं कक्षा की ये छात्रा सुशीला मीणा तो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम से भी परिचित नहीं है।
Trending
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राजकीय प्राथमिक विद्यालय,रामेर तालाब (धरियावद) प्रतापगढ़,राजस्थान की छात्रा सुशीला मीणा की मासूमियत का अंदाज इसीसे पता चलता है, जिसकी गेंदबाजी की प्रशंसा मास्टर ब्लास्टर @sachin_rt ने की हो,वो उनको जानती तक नहीं.#Cricket #Rajasthan @JayShah @BBC… pic.twitter.com/VGQCpUJAZe
— Balmukund Joshi (@balmukundjoshi) December 21, 2024
गौरतलब है कि सुशीला मीणा से बात करते हुए सच बेधड़क के पत्रकार ने जब उनसे ये पूछा कि क्या आप सचिन तेंदुलकर को जानते हो तो उन्होंने बेहद ही मासूमियत से इसका जवाब 'ना' कहते हुए दिया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि क्रिकेट खेलने खासतौर पर गेंदबाज़ी करने और सीखने की प्रेरणा उन्हें टीवी पर क्रिकेट देखकर मिली। इसके अलावा इस छोटी सी बच्ची ने देश से ये वादा भी कर दिया है कि अगर सरकार से उन्हें मदद मिलती है तो वो आगे बढ़कर देश और अपने माता पिता का नाम जरूर रौशन करेगी। आपको ये जानकार खुशी होगी कि सुशीला के माता-पिता ने भी कभी अपनी बेटी को खेल-कूद करने से नहीं रोका और हमेशा उसका साथ दिया।
You’re spot on with that, and I couldn’t agree more. Her action is so smooth and impressive—she’s showing a lot of promise already! https://t.co/Zh0QXJObzn
— zaheer khan (@ImZaheer) December 20, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि वायरल गर्ल सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन से सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि उनका बॉलिंग एक्शन देख भारत के महान गेंदबाज़ जहीर खान को भी बेहद खुशी हुई है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक्स पोस्ट पर रिट्वीट करके सुशीला की तारीफ की है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुशीला को अपने सपने साकार करने के लिए किसी क्रिकेटर या सरकार से मदद मिलती है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई शक नहीं कि ये यंग गर्ल भविष्य में टीम इंडिया की स्टार बन सकती है।