विराट ने मुशीर को कहा था ‘पानी वाला’, फैंस हैं नाराज़, अतुल वासन बचाव करते हुए बोले– वो तो अपने बच्चे के साथ भी ऐसी ही करेगा
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में विराट कोहली के द्वारा की गई स्लेजिंग लगातार चर्चा में है, उन्होंने पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान पर एक कमेंट किया था।

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में विराट कोहली के द्वारा की गई स्लेजिंग लगातार चर्चा में है। उन्होंने पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान पर एक कमेंट किया था। विराट ने कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज़ अतुल वासन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कोहली के अंदाज़ का मज़ाकिया बचाव किया है।
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद से विराट कोहली सुर्खियों में हैं। वजह बनी उनकी स्लेजिंग वो भी युवा बल्लेबाज मुशीर खान को लेकर। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विराट स्लिप में खड़े होकर मुशीर से कहते सुने जा सकते हैं , “ये पानी पिलाता है।”
मुशीर उस वक्त बैटिंग करने आ रहे थे और इससे कुछ देर पहले ही ड्रिंक्स ले जाते दिखे थे। इस कमेंट को लेकर ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक फैंस का रिएक्शन मिला-जुला रहा, कुछ ने इसे विराट की आक्रामक शैली बताया तो कुछ ने युवा खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार अनुचित कहा।
इसी पर अब पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन ने अपनी राय दी है। OTT शो ‘Bails and Banter’ में वासन ने कहा, “विराट की नैचुरल टेंपरामेंट ही ऐसा है, वो तो अगर अपने बच्चे से भी क्रिकेट खेलें, तो जीतना ही चाहेंगे। मैदान पर सब बराबर होते हैं। ना किसी से उम्मीद करो, ना किसी को रियायत दो।”
वासन ने आगे कहा, “स्लेजिंग खेल का हिस्सा है, जब तक आप लिमिट क्रॉस नहीं कर रहे, तब तक इसमें कुछ गलत नहीं है। ये कभी-कभी ह्यूमर भी होता है, कभी तंज और कभी साइकॉलॉजिकल गेम।” गौरतलब है कि लीग स्टेज में विराट कोहली ने मुशीर को अपना एक बल्ला भी गिफ्ट किया था, जिससे फैंस को लगा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है। लेकिन इस नई वायरल क्लिप ने कुछ सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल में पहुंच चुकी है और पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में जीत हासिल करनी होगी।