Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने टॉस होेते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन-धोनी के इस खास क्लब में हुए शामिल

18 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मैच के साथ ही अपने 400 इंटरनेशनल मैच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 18, 2019 • 14:52 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (IANS)
Advertisement

18 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मैच के साथ ही अपने 400 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं। 

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के 8वें और दुनिया के 33वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending


उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664),एमएस धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403), युवराज सिंङ (402) जैसे महान क्रिकेटर्स ने ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया है। 

बता दें कि रनमशीन कोहली मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। टेस्ट,वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 21000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें कुल 70 शतक शामिल हैं।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement