Virat Kohli (IANS)
18 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मैच के साथ ही अपने 400 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं।
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के 8वें और दुनिया के 33वें खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664),एमएस धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403), युवराज सिंङ (402) जैसे महान क्रिकेटर्स ने ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया है।