टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 179/2 का मजबूत स्कोर बनाया था और नीदरलैंड की टीम को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था लेकिन नीदरलैंड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेकते दिखे और पूरी टीम 20 ओवरों में 123/9 रन ही बना पाई।
भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अपने ग्रुप में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई औऱ उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। इस मैच में विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के संकटमोचक बनकर सामने आए और अर्द्धशतक लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। विराट एक बार फिर फिर नाबाद रहे और 44 गेंदों में 62 रन बनाए। विराट बैटिंग के दौरान तो लाइमलाइट में रहे ही लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भी कैमरे का फोकस उन्हीं पर था।
दरअसल, हुआ ये कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले, कोहली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार डेल स्टेन के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट उनके पास आए और बड़ी गर्मजोशी के साथ उनसे मिले। गिलक्रिस्ट के चेहरे पर कोहली से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती थी और ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Gilchrist meets Kohli and he seems impressed pic.twitter.com/BciNf1jV6h
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) October 27, 2022