लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार (1 मई) को ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। इस मुकाबले में बैंगलोर ने 18 रन से जीत हासिल की।
लखनऊ की पारी के दौरान नवीन उल हक जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके और कोहली के बीच कुछ कहासुनी हुई। मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान नवीन और कोहली फिर एक-दूसरे को कुछ कहते हुए देखे गए।
Too much Controversy #ViratKohli #gautamgambhir #RCBVSLSG #naveenulhaq #IPL2023 pic.twitter.com/bWiGYoTvnd
— Markanday Shukla (@im_markanday) May 1, 2023
इसके बाद कोहली के पास गए काइल मेयर्स और कुछ बोला। लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर बीच में आकर मेयर्स को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद गंभीर गुस्से में कोहली को कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिले। केएल राहुल, विजय दहिया और अमित मिश्रा को बीच में आकर दोनों को अलग किया। हालांकि खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई यह फिलहाल साफ नहीं है।
Kyle mayers, gambhir fight with virat kohli.. #RCBVSLSG pic.twitter.com/DJEjHdIo5K
— Sumit (@Iamsrkknight) May 1, 2023