ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 21 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे और भारत के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने इस स्कोर का पीछा करते हुए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और आखिर में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस उनसे पंगा लेते हुए दिखे। ये घटना भारतीय पारी के 21वें ओवर में देखने को मिली जब स्टोइनिस ने केएल राहुल को लगातार तीन डॉट गेंद डाल दी और जब वो तीसरी गेंद डालने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर वापस लौट रहे थे तभी कोहली और वो आपस में टकरा गए।
इस टक्कर के बाद कोहली का चेहरा देखने लायक था। उनके हाव-भाव देखकर समझा जा सकता था कि वो नाराज थे जबकि स्टोइनिस इस टक्कर के बाद एटिट्यूड में हंसते हुए आगे बढ़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं।
Nothing like a bit of friendly body bumping to show who is boss... #INDvAUS | #AUSvIND | #CricketTwitter pic.twitter.com/wdlV4rUOSY
— (@FlashCric) March 22, 2023