दुनियाभर के फैंस इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का इंतज़ार कर रहे हैं। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास भी कर रही हैं। हालांकि, इसी बीच लंदन में एक और बड़ा फाइनल शनिवार (3 जून) को खेला गया, जिसे देखने के लिए विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शुभमन गिल भी पहुंचे।
ये फाइनल मुकाबला FA कप का था, जिसमें मैनचेस्टर युनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी की फुटबॉल टीमें आमने-सामने थी। ये मुकाबला लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में खेला गया जहां मैनेचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर युनाईटेड को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया। विराट कोहली का फुटबॉल प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है ऐसे में वो ये फाइनल कैसे मिस कर सकते थे।
वैसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को FA Cup फाइनल देखने के लिए मैनचेस्टर सिटी की तरफ से भी न्यौता मिला था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को स्टैंड्स में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, इन दोनों के साथ शुभमन गिल भी बैठे हुए नजर आए। इतना ही नहीं ये फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी पहुंची हुई थी।
Virat Kohli, Anushka Sharma, and Shubman Gill attend the FA Cup Final.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2023
They were invited by Man City!#ViratKohli #ShubmanGill #AnushkaSharma pic.twitter.com/ywFzl4L4O7