Anushka sharma
विराट-अनुष्का ने लिए FA Cup फाइनल के मज़े, शुभमन गिल भी थे मौजूद
दुनियाभर के फैंस इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का इंतज़ार कर रहे हैं। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास भी कर रही हैं। हालांकि, इसी बीच लंदन में एक और बड़ा फाइनल शनिवार (3 जून) को खेला गया, जिसे देखने के लिए विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शुभमन गिल भी पहुंचे।
ये फाइनल मुकाबला FA कप का था, जिसमें मैनचेस्टर युनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी की फुटबॉल टीमें आमने-सामने थी। ये मुकाबला लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में खेला गया जहां मैनेचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर युनाईटेड को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया। विराट कोहली का फुटबॉल प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है ऐसे में वो ये फाइनल कैसे मिस कर सकते थे।