टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों एक बार फिर फैन्स के बीच सुर्खियों में हैं। लंदन में दोनों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सड़क पर टहलते और लोगों से बातचीत करते उनके पल कैमरे में कैद हुए। कपल को एक साथ देखकर फैन्स बेहद उत्साहित नजर आए।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर फैंस के दिल जीतते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये रही कि कोहली लोकल लोगों से बड़े ही सहज अंदाज में बातचीत करते और ठहाके लगाते नज़र आए।
VIDEO:
Virat Kohli And AnushkaSharma Spotted Strolling Through The Streets Of London.
mdash; virat_kohli_18_club (KohliSensation) August 17, 2025
Virushka imVkohli pic.twitter.com/ojWjndYE0r