18 साल का सपना हुआ पूरा, जीत के बाद भावुक हुए कोहली; अनुष्का, एबी और गेल को लगाया गले; VIDEO
आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे ही आरसीबी ने अपने नाम किया, मैदान पर सबसे भावुक नज़ारा तब दिखा जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल मैदान पर आए और विराट कोहली से गले लग गए।

आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे ही आरसीबी ने अपने नाम किया, मैदान पर सबसे भावुक नज़ारा तब दिखा जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल मैदान पर आए और विराट कोहली से गले लग गए। 18 साल की जद्दोजहद और पहला खिताब जीतने के बाद कोहली खुद को रोक नहीं पाए, फिर अनुष्का शर्मा से मिलते ही उनकी आंखें भर आईं।
आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जैसे ही ट्रॉफी अपने नाम की, स्टेडियम का माहौल एकदम इमोशनल हो गया। लेकिन सबसे इमोशनल पल वो था जब मैच खत्म होते ही विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल मैदान पर पहुंचे और कोहली को कसकर गले लगा लिया।
वो लम्हा सिर्फ एक गले मिलना नहीं था, वो 18 साल के इंतज़ार, संघर्ष और उम्मीदों का निचोड़ था। विराट कोहली खुद भी उस पल खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। ट्रॉफी जीतते ही सबसे पहला गले मिलने वाला इंसान एबी थे जिसने इस टीम के लिए विराट के साथ सालों तक लड़ाई लड़ी।
VIDEO:
Virat Kohli and AB de Villiers hug
mdash; Hem Choudhary (HemChoudhary877) June 3, 2025
Starsports pic.twitter.com/aVybU39TJf
कुछ ही पल बाद विराट स्टैंड की ओर मुड़े, जहां अनुष्का शर्मा बैठी थीं। कोहली सीधे उनके पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया। अनुष्का की आंखों में भी नमी थी, लेकिन इस बार वो खुशी के आंसू थे। दोनों ने एक-दूसरे को कसकर थामा, जैसे ये जीत सिर्फ एक कप नहीं, एक सपना पूरा होने जैसा था।
VIDEO:
Emotional Virat Kohli and Anushka Sharma crying together hugging each other pic.twitter.com/HVwMFYrR9c
mdash; RIYA (Riyaaa1808) June 3, 2025
मैच की बात करें तो कोहली ने बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई और 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने छोटी लेकिन जरूरी पारियां खेलीं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए थे और पंजाब को रोककर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट, यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 महत्वपुर्ण विकेट झटके।