सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 42 रनों से हराकर उनकी टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगाया जिसमें ईशान किशन ने 94 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और बाद में हैदराबाद के गेंदबाजों ने आरसीबी को 189 पर ही रोक दिया।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से अपनी टीम की उम्मीदों का बोझ लिए आगे चल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि कोहली इस मैच में आरसीबी को जीत दिलाकर ही दम लेंगे लेकिन तभी अपना पहला मैच खेल रहे हैदराबाद के स्पिनर हर्ष दुबे ने विराट को आउट करके आरसीबी फैंस के होश उड़ा दिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने पहले ओवर में ही विराट को चकमा दे दिया। कोहली ने दुबे की गेंद पर कट खेलने की कोशिश की और गेंद को सीधा बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के हाथों में मार बैठे।
इस मैच को देखने के लिए विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टैंड में मौजूद थीं और जैसे ही कोहली का विकेट गिरा उनका निराशा वाला रिएक्शन भी वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री को निराशा में अपना हाथ उठाते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 23, 2025