Mumbai: Virat Kohli and Anushka Sharma arrive at airport (Image Source: IANS)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 10 साल पहले के उस क्षण को याद किया, जब वे आखिरी बार विंबलडन देखने आए थे।
विराट कोहली नोवाक जोकोविच के चौथे दौर के मैच को देखने के लिए सेंटर कोर्ट में मौजूद थे।
विराट ने कहा, "इतनी गर्मजोशी से मेरा स्वागत करने के लिए, धन्यवाद। यहां फिर से आकर बहुत अच्छा लगा। मैं और अनुष्का 2015 में पहली बार आए थे। इस अद्भुत सेंटर कोर्ट में आने का वह हमारा पहला अनुभव था। विंबलडन का पहली बार अनुभव करना बहुत ही खास था।"