पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का एक खास पल चर्चा में है, जब विराट ने इशारे में ‘वन मोर टू गो’ कहकर ट्रॉफी जीतने का वादा किया।
IPL 2025 का पहला क्वालिफायर पूरी तरह से RCB के नाम रहा। गुरुवार को मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और फिर गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि PBKS की पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।
पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही 4 विकेट गिर गए और 60 रन तक आते-आते सात बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। केवल मार्कस स्टॉयनिस ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। दूसरी ओर, RCB की ओर से जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर कमाल कर दिया।