VIDEO: RCB ने फाइनल का टिकट कटाया, विराट कोहली ने अनुष्का को इशारे में दिया वादा, 'बस एक और जीत बाकी है'
पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का एक खास पल चर्चा में है।

VIDEO: RCB ने फाइनल का टिकट कटाया, विराट कोहली ने अनुष्का को इशारे में दिया वादा, 'बस एक और जीत बाकी (Image Source: X)
पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का एक खास पल चर्चा में है, जब विराट ने इशारे में ‘वन मोर टू गो’ कहकर ट्रॉफी जीतने का वादा किया।
पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही 4 विकेट गिर गए और 60 रन तक आते-आते सात बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। केवल मार्कस स्टॉयनिस ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। दूसरी ओर, RCB की ओर से जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
जवाब में RCB ने लक्ष्य का पीछा महज 10 ओवर में कर डाला। फिल सॉल्ट ने सिर्फ 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन ठोक दिए। जीत के बाद डगआउट में जश्न का माहौल था और इस दौरान विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के लिए किया गया इशारा सोशल मीडिया पर छा गया।
विराट ने स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का को देखते हुए एक उंगली उठाकर ‘वन मोर टू गो’ का संकेत दिया, यानी अब बस एक जीत और चाहिए, ट्रॉफी जीतने के लिए। यह RCB का 2016 के बाद पहला फाइनल होगा। इससे पहले टीम तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब अब तक नहीं जीत पाई।
VIDEO:
mdash; cricankitcinema (ANKITRANA52248) May 29, 2025Also Read: LIVE Cricket Scoreअब RCB की नजर अपने पहले IPL खिताब पर है, जबकि PBKS के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। उन्हें अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा। ये मुकाबला 30 मई को होगा, और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi