Advertisement

VIDEO: RCB ने फाइनल का टिकट कटाया, विराट कोहली ने अनुष्का को इशारे में दिया वादा, 'बस एक और जीत बाकी है'

पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का एक खास पल चर्चा में है।

Advertisement
VIDEO: RCB ने फाइनल का टिकट कटाया, विराट कोहली ने अनुष्का को इशारे में दिया वादा, 'बस एक और जीत बाकी
VIDEO: RCB ने फाइनल का टिकट कटाया, विराट कोहली ने अनुष्का को इशारे में दिया वादा, 'बस एक और जीत बाकी (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 11:06 PM
पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का एक खास पल चर्चा में है, जब विराट ने इशारे में ‘वन मोर टू गो’ कहकर ट्रॉफी जीतने का वादा किया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 11:06 PM
IPL 2025 का पहला क्वालिफायर पूरी तरह से RCB के नाम रहा। गुरुवार को मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और फिर गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि PBKS की पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही 4 विकेट गिर गए और 60 रन तक आते-आते सात बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। केवल मार्कस स्टॉयनिस ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। दूसरी ओर, RCB की ओर से जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर कमाल कर दिया।

जवाब में RCB ने लक्ष्य का पीछा महज 10 ओवर में कर डाला। फिल सॉल्ट ने सिर्फ 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन ठोक दिए। जीत के बाद डगआउट में जश्न का माहौल था और इस दौरान विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के लिए किया गया इशारा सोशल मीडिया पर छा गया।

विराट ने स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का को देखते हुए एक उंगली उठाकर ‘वन मोर टू गो’ का संकेत दिया, यानी अब बस एक जीत और चाहिए, ट्रॉफी जीतने के लिए। यह RCB का 2016 के बाद पहला फाइनल होगा। इससे पहले टीम तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब अब तक नहीं जीत पाई।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

अब RCB की नजर अपने पहले IPL खिताब पर है, जबकि PBKS के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। उन्हें अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा। ये मुकाबला 30 मई को होगा, और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement