Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के World Record की बराबरी, वनडे में सबसे ज्याजा शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बने

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली का यह...

Advertisement
Virat Kohli as he equals Sachin Tendulkar's record for the most ODI
Virat Kohli as he equals Sachin Tendulkar's record for the most ODI (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2023 • 05:55 PM

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। कोहली का यह इस फॉर्मेट में 49 शतक है और इसके साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2023 • 05:55 PM

तेंदुलकर ने 452 वनडे पाारियों में 49 शतक जड़े थे, वहीं कोहली ने सिर्फ 277 पारियों मे ही उनकी बराबरी कर ली है। कोहली के लिए यह शतक खास इसलिए बन गया क्योंकि उन्होंने अपने बर्थडे पर यह मुकाम हासिल किया है। 

Trending

कोहली वनडे में बर्थडे पर शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विनोद कांबली, सचिन तेदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श ने यह कारनामा किया है।   

Also Read: Live Score

इसके अलावा कोहली के भारत में 6000 वनडे रन पूरे हो गए हैं। वह वनडे इंटरनेशनल में एक देश में 6 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने भारत में 6976 रन बनाए हैं।

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने के मामले में कोहली सयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. पांचवां शतक जड़कर उन्होंने तेदुलकर और डेविड वॉर्नर की बराबरी की। 

गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली का फॉर्म शानदार रहा है। वह 8 मैच में 108.60 की औसत और 88.29 की स्ट्राईक रेट से 543 रन बना चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement