भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। कोहली का यह इस फॉर्मेट में 49 शतक है और इसके साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
तेंदुलकर ने 452 वनडे पाारियों में 49 शतक जड़े थे, वहीं कोहली ने सिर्फ 277 पारियों मे ही उनकी बराबरी कर ली है। कोहली के लिए यह शतक खास इसलिए बन गया क्योंकि उन्होंने अपने बर्थडे पर यह मुकाम हासिल किया है।
कोहली वनडे में बर्थडे पर शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विनोद कांबली, सचिन तेदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श ने यह कारनामा किया है।
in Kolkata for the Birthday Boy!
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
From scoring his Maiden century in Kolkata to scoring his th ODI Ton #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pA28TGI4uv