VIDEO : विराट ने पूछा- क्या 6 छक्के लगाने के बारे में सोच रहे थे? सूर्या ने ले लिया युवी का नाम
हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में तो उन्होंने 4 छक्के भी जड़ दिए।
हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत का नशा अब भी फैंस के दिलों से उतरा नहीं है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित सिर्फ 26 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि सूर्या एक ओवर में 6 छक्के भी लगा देंगे।
बीसीसीआई ने भारत की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में कोहली ने यादव से आखिरी ओवर में 6 छक्के लगाने का सवाल भी पूछा। कोहली ने पूछ, क्या वो उस अंतिम ओवर में छह छक्के लगाना चाहते थे।
Trending
इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, "मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था (एक ओवर में छह छक्के मारने के लिए) लेकिन चलो युवी पा से आगे नहीं बढ़ते हैं।" ये जवाब देने के बाद सूर्या हंसने लग गए और विराट ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के उस ओवर का जिक्र किया।
Of two stellar knocks, a dominating partnership, mutual admirations & much more
— BCCI (@BCCI) September 1, 2022
- Half-centurions @imVkohli & @surya_14kumar chat up after #TeamIndia's win against Hong Kong - by @ameyatilak
Full interview #AsiaCup2022 https://t.co/Hyle2h3UBQ pic.twitter.com/39Ol62g2Qf
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपनी मानसिकता के बारे में भी बात की। सूर्या के आने से पहले केएल राहुल और कोहली के बीच एक धीमी साझेदारी चल रही थी। लेकिन सूर्या जैसे ही क्रीज़ पर पहुंचे उन्होंने बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए और उसके बाद हांगकांग के खेमे में माहौल और ज़ज्बात दोनों बदल गए।