Advertisement

वन डे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं कोहली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की जारी ताजा वन डे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 13:11 PM
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Advertisement

नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की जारी ताजा वन डे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत की अगुवाई कर रहे कोहली के 862 अंक हैं और वह सूची में शीर्ष पर काबिज पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से 25 अंक पीछे हैं।

जरूर पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों ने जमकर लुटाये रन

Trending


आज जारी रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई दौरे में रन बनाने के लिये जूझ रहे धवन पांचवें जबकि धोनी दसवें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और चोटिल स्पिनर रविंद्र जडेजा ही शीर्ष दस में शामिल भारतीय हैं। वे क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं। आगामी दिनों में रैंकिंग में काफी बदलाव आ सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच रविवार से क्राइस्टचर्च में सात वन डे मैचों की सीरीज शुरू होगी। इन सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों के पास 14 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले आगे बढ़ने का मौका रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS