Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोहली ने नेट पर बहाया पसीना

मुंबई, 18 जून (CRICKETNMORE): अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया। भारत को वेस्टइंडीज के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। 

Advertisement
विराट कोहली इमेज
विराट कोहली इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2016 • 12:21 AM

मुंबई, 18 जून (CRICKETNMORE): अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया। भारत को वेस्टइंडीज के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2016 • 12:21 AM

भारतीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में है। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। 

Trending

इससे पहले वह भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। 

शनिवार को कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी कार में किट बैग है। 

कोहली को जिम्बाब्वे के दौर से आराम दिया गया है। 

कोहली ने ट्विट कर लिखा, "देखिए कौन वापस आ गया है। मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा हूं। और मैं इस समय काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। 

भारत को दौर दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा। पहला अभ्यास मैच नौ जुलाई को सेट किट्स में खेला जाएगा। इसके बाद तीन दिन का अभ्यास मैच इसी जगह 14 जुलाई से खेला जाएगा। 

भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट 21 जुलाई को एंटिगा में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई को जमैका में खेला जाएगा। 

तीसरा टेस्ट मैच सेंट लूसिया में नौ अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, अंतिम टेस्ट मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement