Cricket Image for ICC T20I Batters Rankings : विराट की टॉप-10 में वापसी, सूर्यकुुमार यादव नंबर-1 से (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के पहले मैच के हीरो रहे विराट कोहली एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटते दिख रहे हैं।पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की धमाकेदार पारी के चलते वो आईसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी टॉप-10 में वापस आ चुके हैं।
विराट की 82 रनों की पारी ने उन्हें 635 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचा दिया है और वो इस समय रैंकिंग्स में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एकतरफ विराट को उनकी शानदार पारी का ईनाम मिला है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वो चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।
